कोटद्वार:नगर क्षेत्र में अनावासीय भवनों पर कर लगाने के विरोध में विभिन्न संगठनों ने मालवीय उद्यान में धरना प्रदर्शन कर नगर आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने मालवीय उद्यान में इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया.
कोटद्वार में संपत्ति कर के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने खोला मोर्चा, नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन - कोटद्वार में सम्प.त्तिकर का मामला
यूकेडी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो कार्यकर्ता सड़क पर उतकर बड़ा आंदोलन करेंगे.
पढ़ें-गोल्डन कार्ड से देश के 22 हजार अस्पतालों में होगा नि:शुल्क इलाज: सीएम त्रिवेंद्र
यूकेडी का कहना है कि प्रदेश सरकार ने नगर निगम के गठन के दौरान इसमें सम्मिलित ग्राम सभाओं में किसी भी प्रकार का कर नहीं वसूलने का ऐलान किया था, लेकिन सरकार अब अपने वादे से पलट रही है. संपत्ति समेत अन्य कर लगाने से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ जायेगा. वरिष्ठ नागरिक संगठन व पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भी विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. तो वहीं, नरेंद्र भाई मोदी विचार मंच की बैठक में भी संपत्ति कर का विरोध किया गया.