श्रीनगरःपौड़ी के श्रीनगर में देर रात अवैध चिकन शॉप स्वामी और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हुई. स्थानीय लोग इलाके से चिकन शॉप के खिलाफ धरने पर बैठ गए. वहीं, दूसरी तरफ चिकन शॉप मालिक भी अपने परिवार के साथ लोगों के खिलाफ धरने पर बैठ गया. मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों पक्षों को अपने-अपने घर भेजा.
श्रीनगर में SDM ने बंद कराई अवैध चिकन शॉप, फिर खुली तो लोगों ने शुरू किया धरना - एसडीएम कार्यालय पर धरना
श्रीनगर के मुख्य मार्ग पर अवैध चिकन शॉप संचालित करने पर स्थानीय लोग दुकान स्वामी से भिड़ गए. स्थानीय लोगों का चिकन शॉप के खिलाफ एसडीएम कार्यालय पर धरना जारी है. बताया जा रहा है एसडीएम दो महीने पहले अवैध चिकन शॉप को बंद करा चुके हैं.
वहीं, सोमवार सुबह से स्थानीय लोग श्रीनगर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकन शॉप संचालक चोरी-चोरी अवैध चिकन शॉप संचालित कर रहा है. जबकि दो महीने पहले ही एसडीएम ने अवैध चिकन शॉप को बंद कराया था. इसके बाद भी चिकन शॉप स्वामी चोरी छिपे चिकन बेच रहा है.
ये भी पढ़ेंः महिला सिपाही की तत्परता ने बचाई केदारनाथ यात्रा पर आए युवक की जान, पढ़ें पूरी खबर
स्थानीय निवासी लखपत भंडारी का कहना है कि जब तक दुकान को पूर्ण रूप से बंद नहीं करवाया जाता है. तब तक वे आंदोलन में रहेंगे. उन्होंने दुकान बंद ना किए जाने की परिस्थिति में आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है.