उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रो प्यार सिंह राणा को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान, पहाड़ के इस विद्वान के बारे में जानिए सब कुछ - शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य

Uttarakhand Gaurav Samman गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रो पीएस राणा को उत्तराखंड गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया. प्रोफेसर राणा अर्थशास्त्र में पीएचडी हैं. वो गढ़वाल विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

Prof Pyar Singh Rana
श्रीनगर समाचार

By

Published : Aug 3, 2023, 8:50 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर पीएस राणा अपनी लंबी सेवा अवधि के बाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए. प्रो पीएस राणा ने अपने 4 दशक के कार्याकाल में प्रशासनिक सेवा से लेकर शैक्षणिक कार्यो में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके कार्यकाल में गढ़वाल विश्वविद्याल ने कई कीर्तिमान स्थापित किये.

प्रो प्यार सिंह राणा को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान

प्रो पीएस राणा के बारे में जानिए: बेहद सामान्य परिवार से आने वाले प्यार सिंह राणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा टिहरी से पूरी की. यहां हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई के बाद प्रो राणा ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के टिहरी परिसर में बीए पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया. बीए करने के बाद उन्होंने अपनी रुचि के अनुसार अर्थशास्त्र विषय से एमए की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने 1986 में अर्थशास्त्र विषय से ही पीएचडी पूरी की. पीएचडी पूरी होने के बाद वें गढ़वाल विश्वविद्यालय में लेक्चरर, सीनियर लेक्चरर और रीडर के पद पर सेवाएं देने के बाद 2006 में गढ़वाल विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर बने. इस दौरान वें कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर भी रहे.

राज्य आंदोलनकारी भी हैं प्रो पीएस राणा: राज्य आंदोलन के दौरान भी प्रो राणा ने भी अपना योगदान दिया था. उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित होने के बाद प्रो पीएस राणा ने बताया कि वे उन भाग्यशाली लोगों में से एक हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है. प्रो राणा बताते हैं कि अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के हित के लिए काफी कार्य किये. अब रिटायरमेंट के बाद वो सामाजिक क्षेत्रों में भी कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें:राज्य स्थापना दिवस: अजीत डोभाल-प्रसून जोशी समेत 9 को उत्तराखंड गौरव सम्मान, पुलिस अधिकारी भी सम्मानित

इन लोगों को मिल चुका है उत्तराखंड गौरव सम्मान:डॉ अरविंद दरमोड़ा बताते हैं कि प्रो राणा विवि में प्रवेश लेने वाले छात्रों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को देखते हुए मदद करते थे. जो लोग उत्तराखंड के गौरव को बढ़ाने का कार्य करते हैं, उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाता है. इससे पूर्व गृह सचिव रह चुके आईएएस डॉ कमल टावरी से उत्तराखंड गौरव सम्मान की श्रृंखला शुरू की गई थी. इससे पूर्व प्रो जेपी पचौरी, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत समेत सामाजिक, राजनीतिक व जनसरोकारों के क्षेत्र में कार्य कर चुके कई लोगों को यह सम्मान दिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details