उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पांच दिनों से बंद, श्रीनगर में पेट्रोल-डीजल की किल्लत - roads closed due to rain

श्रीनगर में लोग पट्रोल-डीजल के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. सड़क बंद होने के कारण जरूरी सामानों के ट्रक यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं. दूसरी तरफ सड़क ब्लॉक होने से ट्रक जगह-जगह फंसे हुए हैं.

problems-of-people-in-srinagar-increased-due-to-the-closure-of-roads
सड़कें बंद होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

By

Published : Aug 29, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 8:13 PM IST

श्रीनगर: पिछले पांच दिनों से बंद पड़े ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग के बंद होने से अब जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है. जनता में इस बात को लेकर खासा गुस्सा है कि अनियोजित तरीके से सड़कों के निर्माण में ब्लास्टिंग की गई. जिसके कारण आज सड़कें बंद हो रही हैं. इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. लोगों को रोजर्मरा की चीजों के साथ ही पट्रोल, डीजल नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण चौतरफा लोगों में गुस्सा है.

आज मुख्यमंत्री मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तोताघाटी, तीनधारा, शिव मूर्ति, कौड़ियाला का हवाई निरीक्षण किया. लेकिन, इसके ठीक उलट जमीन पर हालात बिल्कुल अलग हैं. स्थानीय लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए हाथ पांव मार रहे हैं. श्रीनगर में लोग पट्रोल-डीजल के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. सड़क बंद होने के कारण जरूरी सामानों के ट्रक यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं. दूसरी तरफ सड़क ब्लॉक होने से ट्रक जगह-जगह फंसे हुए हैं. ऐसे में सुनसान पड़ी सड़कों पर ट्रक डाइवरों को इन हालातों में दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है.

सड़कें बंद होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

पढ़ें-उत्तराखंड में भूस्खलन से जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, खोलने में जुटा विभाग

बात अगर सफर की करें तो लोगों को अब देहरादून जाने के लिए 700 तक का किराया चुकाना पड़ रहा है. देहरादून जाने में जहां पहले पांच घंटे लगते थे अब ये समय बढ़कर 8 से 9 घंटे का हो गया है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश है.

स्थानीय निवासी विनोद चमोली का कहना है कि हर सड़क जगह-जगह टूटी हुई है. उन्हें अपने काम के लिए देहरादून जाना था, लेकिन वे नहीं जा पा रहे हैं. साथ ही श्रीनगर में पेट्रोल की भी किल्लत हो गई है, जिससे सभी लोग परेशान हैं. ट्रक चालक गौतम सिंह रावत ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से सड़क पर फंसे हुए हैं. उन्होंने दो दिन से कुछ नहीं खाया है.

पढ़ें-CM धामी बोले- 'नो पेंडेंसी' पर सरकार का फोकस, विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

वहीं, अब कांग्रेस भी अब इसे मुद्दे को तूल देने में लगी है. कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी का कहना है कि सड़कों से लेकर पुल सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं. भाजपा सरकार का विकास लोगों को सुविधा के बजाय कष्ट दे रहा है.

लोक निर्माण विभाग के आधिसाशी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि अभी भी सड़क पर मलबा गिर रहा है. उन्होंने बताया पूरे मार्ग को खुलने में आज दिन लग जाएगा. मलबे के कारण शिव मूर्ति से तोताघाटी तक पूरा ब्लैक टॉप उखड़ चुका है. जिसकी फिर से मरम्मत करनी पड़ेगी.

Last Updated : Aug 29, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details