पौड़ी: शिक्षा विभाग पौड़ी की ओर से गढ़वाल मंडल के समस्त निजी स्कूलों पर अतिरिक्त शुल्क वसूलने की शिकायत के खिलाफ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. मााध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल जो ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं, उन्हें ही केवल ट्यूशन शुल्क दिया जाएगा.
शिक्षा विभाग को शुल्क के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. इस दिशा-निर्देश के बाद प्राइवेट स्कूल ट्यूशन शुल्क के अलावा और किसी गतिविधि का शुल्क नहीं ले पाएंगे. यदि कोई स्कूल ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.