उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल में प्रिंसिपल नदारद मिलने पर चुनाव ऑब्जर्वर ने लगाई फटकार, उपस्थित रहने के दिए निर्देश - Pauri Election Commission Action

निरीक्षण के दौरान स्कूल की प्रिंसपल न मिलने पर चुनाव अधिकारी ने जमकर फटकार लगाई. साथ ही दूसरे दिन तय समय पर स्कूल में उपस्थित रहने को कहा.

Pauri
स्कूल में प्रिंसिपल नदारद मिलने पर चुनाव ऑब्जर्वर ने लगाई फटकार.

By

Published : Feb 2, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 5:29 PM IST

पौड़ी:विधानसभा चुनाव के तहत जिले में बनाये गए मतदान केंद्रों का इन दिनों सामान्य प्रेक्षक निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान जब प्रेक्षक पौड़ी नगर के जीजीआईसी पहुंचे तो प्रिंसिपल समेत शिक्षक भी नदारद मिले. जिस पर ऑब्जर्वर ने प्रिंसिपल को जमकर फटकार लगाई. साथ ही दूसरे दिन तय समय पर स्कूल में उपस्थित रहने को कहा.

दरसअल, इन दिनों चुनाव ऑब्जर्वर जिले में बनाये गए 944 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. चुनाव ऑब्जर्वर इन बूथों पर मतदाताओं के लिए जरूरी और आवश्यक सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. ऐसे के 944 बूथों का निरीक्षण तो संभव नहीं, लिहाजा चुनाव अधिकारी आसपास के विद्यालयों के निरीक्षण में जुटे हुए हैं. वहीं पौड़ी नगर के पास के जीजीआईसी में जब चुनाव अधिकारी पहुंचे तो वहां प्रिंसिपल नदारद मिला.

पढ़ें-जयंती विशेष: 'आमै की डाई मा, घुघुती न बासा' गाने वाले गोपाल बाबू गोस्वामी ऐसे बने गायक

कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन्हें ऑब्जर्वर आने व निरीक्षण की जानकारी ही नहीं दी थी. वहीं अधिकारियों ने प्रिंसिपल को भी तय समय पर विद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए. कहा कि इस मतदान केंद्र में तीन-तीन पोलिंग बूथ बनाये गए हैं, लिहाजा उन्होंने सभी व्यवस्थाएं अपडेट करने को कहा है.

पुलिस ने की कार्रवाई: जिले के धुमाकोट क्षेत्र में बिना अनुमति के चुनाव प्रचार सामग्री ले जाते हुए एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने एक वाहन से 783 फोटो सहित, पंपलेट, 41 बैच 41 बैच, 1 बैनर, 7 मफलर, 23 टोपी तथा 13 झंडे जब्त कर लिए. साथ ही वाहन चालक पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Feb 2, 2022, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details