उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

20 सालों में पहली बार स्थायी होंगे प्राथमिक शिक्षक, कवायद तेज - Pauri Health Department News

प्राथमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्थायीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूची में बीरोखाल ब्लॉक के 165 शिक्षकों का स्थायीकरण किया गया है. प्राथमिक शिक्षा विभाग में 20 साल में पहली बार शिक्षकों का स्थायीकरण हुआ है.

pauri latest news
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 1, 2022, 8:27 AM IST

पौड़ी:जिले के प्राथमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्थायीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रभारी डीईओ बेसिक पौड़ी ने शिक्षकों के स्थायीकरण की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीरोखाल ब्लॉक के 165 शिक्षकों का स्थायीकरण किया गया है. प्राथमिक शिक्षा विभाग में 20 साल में पहली बार शिक्षकों का स्थायीकरण हुआ है. विभाग के इस निर्णय का प्राथमिक शिक्षक संघ ने जोरदार स्वागत किया है.

पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बीरोखाल ब्लॉक के 165 सहायक अध्यापकों के स्थायीकरण का आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि जिले में बीते 20 सालों से शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं हो पाई थी. कहा पौड़ी में पदभार संभालने के साथ ही शिक्षकों ने स्थायीकरण की मांग की थी, जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बताया कि जिले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का स्थायीकरण शुरू कर लिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी, नया टैरिफ प्लान जारी

स्थायीकरण की पहली सूची जारी करते हुए बीरोखाल ब्लॉक के 165 शिक्षको का स्थायीकरण किया गया है. बताया कि जिले के 14 ब्लॉकों में शिक्षकों के स्थायीकरण आवेदन, उनके परीक्षण की प्रक्रिया गतिमान है. प्रक्रिया के पूरा होते ही जिले के सभी ब्लॉकों में सेवारत अध्यापकों का जल्द ही स्थायीकरण कर लिया जाएगा. उन्होंने स्थायीकरण के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए शिक्षकों को जल्द से जल्द आवेदन किए जाने का आह्वान ‌भी किया. वहीं राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने कहा कि जिले में अभी तक यह स्थिति रही कि बड़ी संख्या में शिक्षक बिना स्थायीकरण के ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं. कहा जिले में संभवतः शिक्षकों के स्थायीकरण का यह पहला निर्णय है. संघ इस निर्णय का जोरदार स्वागत करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details