श्रीनगर: बदरीनाथ धाम के तीर्थ-पुरोहितों ने शनिवार को देवप्रयाग में बैठक की. इस दौरान तीर्थ-पुरोहितों ने साफ किया है कि जबतक पुनर्वास नीति स्पष्ट नहीं होती है, वे एक इंच भूमि भी नहीं देंगे. साथ ही देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने बिना सरकार से कोई वार्ता नहीं करेंगे.
बैठक में एसडीएम जोशीमठ के आने पर तीर्थ-पुरोहितों ने रोष जताया. बैठक में तहसीलदार जोशीमठ आरपी ममगाई, कानूनगो सुजान सिंह नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी और सुनील कुमार पहुंचे थे. श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने चमोली प्रशासन द्वारा देवप्रयाग में बैठक आयोजित करने पर आभार जताया.
पढ़ें-'मैंने इगास तो हरदा ने दी 'शुक्रवार' की छुट्टी', डीडीहाट में CM धामी का हिंदुत्व कार्ड!
उन्होंने कहा कि सरकार तीर्थ-पुरोहितों की भावनाओं के अनुसार बदरीनाथ में मास्टर प्लान लागू करें. तीर्थ-पुरोहितों की सहमति के बिना मास्टर प्लान स्वीकार नहीं होगा. दो साल बाद शुरू होने वाले मास्टर प्लान में फेज टू पर बात करने का अभी कोई औचित्य नहीं है, जबकि सरकार अभी फेज वन पर ही कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार मास्टर प्लान को लेकर किसी भी तीर्थ-पुरोहित को नोटिस ना भेजे.
चारधाम तीर्थ-पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जब तक तीर्थ-पुरोहितों को दिये जानेवाली भूमि भवन की रजिस्ट्री नहीं करती, तबतक उनके भवनों को ध्वस्त करने की कोई कार्रवाई नहीं करे.