उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HNB गढ़वाल विवि रैंकिंग में फिसड्डी, राष्ट्रपति ने कुलपति को दिए आदेश - garhwal university vice chancellor annapurna nautiyal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय को रैंकिंग सुधारने के आदेश दिए हैं. साथ ही एलुमिनाई एसोसिएशन और विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाने को भी कहा है.

hnb garhwal university
HNB गढ़वाल विवि

By

Published : Dec 27, 2019, 6:17 PM IST

श्रीनगर गढ़वालः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर की रैंकिंग लगातार गिर रही है. इससे पहले दिल्ली में आयोजित बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल को रैंकिंग समेत एलुमिनाई एसोसिएशन गठित करने के आदेश दिए हैं. वहीं, कुलपति नौटियाल ने रैंकिंग में सुधार के लिए जल्द विवि के कार्यों में बदलाव करने की बात कही है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रैंकिंग सुधारने के दिए आदेश.

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के 42 कुलपतियों, आइसर के डायरेक्टरों समेत आईआईटी के निदेशकों की बैठक ली थी. जिसमें गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने भी प्रतिभाग किया था.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः तबादला एक्ट को शिक्षा विभाग का ठेंगा, नियम विरुद्ध शिक्षकों के किए ट्रांसफर

इस बैठक में राष्ट्रपति ने कुलपति को गढ़वाल विवि की रैंकिंग सुधारने के आदेश दिए. साथ ही विवि को आईआईटी दिल्ली की तर्ज पर एलुमिनाई एसोसिएशन समेत एलुमिनाई एडोंसमेंट फंड बनाने को भी कहा. जिससे विवि अपने खर्चों को उठा सके.

वहीं, गढ़वाल विवि को अपनी एनआरएफ रैंकिंग सुधारने के लिए भी कहा. साथ ही विवि में महिलाओं की भूमिकाओं को बढ़ाने के भी आदेश राष्ट्रपति ने दिए हैं. मामले पर गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि जल्द ही राष्ट्रपति के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details