उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: स्मार्ट राशन कार्ड बनाने की कवायद तेज, रोजाना 200 कार्ड हो रहे ऑनलाइन - पौड़ी हिंदी समाचार

उत्तराखंड सरकार जल्द ही राशन कार्ड धारकों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने जा रही है. जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

pauri
राशनकार्ड धारकों को जल्द मिलेंगे स्मार्ट कार्ड

By

Published : Feb 14, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 12:12 PM IST

पौड़ी:उत्तराखंड के सभी राशन कार्ड धारकों को अब सरकार स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराएगी, जिसके लिए जिला पूर्ति विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि, अन्य जिलों की अपेक्षा पौड़ी में स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ पाई है. ऐसे में जिला पूर्ति विभाग ने सभी ऑपरेटरों को प्रतिदिन 200 कार्डों को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं.

राशनकार्ड धारकों को जल्द मिलेंगे स्मार्ट कार्ड.

जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी डाटा ऑपरेटरों से कहा है कि इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए सभी को तेजी से काम करना होगा, जिसके लिए सभी ऑपरेटरों के पास निर्धारित समयसीमा है. वहीं, स्मार्ट कार्डों के रजिस्ट्रेशन के बाद इन कार्डों का ऑनलाइन डाटा फीड किया जाएगा, जिसके बाद से लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

वहीं, कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड ऑनलाइन करवाने में जो भी दिक्कतें आएंगी, उन्हें विभाग द्वारा दूर किया जाएगा ताकि सभी कार्ड धारकों को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें:टिहरीः बॉल लगी तो 11 साल के बच्चे को मार दी गोली

इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि अब सभी राशन कार्डों को स्मार्ट कार्ड का रूप दिया जाएगा. इसके लिए सभी राशन कार्ड धारकों के कार्ड ऑनलाइन किए जाएंगे. वहीं, जिन राशन कार्डों में त्रुटियां हैं, उन्हें भी सही करने के लिए सभी डाटा ऑपरेटर को निर्देशित किया है. साथ ही ऑपरेटरों को रोजाना 200 कार्डों को ठीक कर जल्द ऑनलाइन करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details