पौड़ी: विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के पदों का आरक्षण आवंटन संशोधन करने के लिए बैठक की. इस दौरान 15 ब्लॉकों से आये खण्ड विकास अधिकारियों को जल्द अंतिम सूची बनाने के दिशा निर्देश दिये गए.
पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, जल्द अंतिम सूची बनाने के निर्देश - पंचायत चुनाव
पौड़ी जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जल्द अंतिम सूची बनाने के निर्देश दिए हैं.
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने विकास भवन सभागार में बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायत और 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले स्थानों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. साथ ही सभी विकास खण्ड अधिकारियों को क्षेत्र की सूची को दोबारा निरीक्षण करने को कहा गया है.
एक सितम्बर को निदेशालय द्वारा आरक्षण प्रस्ताव को शासन और राज्य निर्वाचन को उपलब्ध कराई जायेगी.