श्रीनगर: विकासखंड कोट (Srinagar Kot Block ) के कांडा स्थित मंजूघोष महादेव मंदिर (Srinagar Manjughosh Mahadev Temple) में लगने वाला दो दिवसीय मेला 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित होगा. इस बार छोटा कांडा मेला 26 और बड़ा कांडा मेला 27 अक्टूबर को होगा. श्रीनगर से करीब 13 किलोमीटर दूर कांडा में हर साल दीपावली के अगले दिन दो दिवसीय मंजूघोष मेला लगता है. कांडा गांव में मंजूघोष, महाकाली व मंजूदेवी मंदिर स्थित हैं. इस मेले में दूर दराज से श्रद्धालु निशाण लेकर पहुंचते हैं. मंजूघोष मेला कांडा मेला नाम से प्रसिद्ध है.
26 और 27 अक्टूबर को आयोजित होगा कांडा मेला, आदि गुरु शंकराचार्य से है ये नाता - कांडा मेला
विकासखंड कोट (Srinagar Kot Block ) के कांडा स्थित मंजूघोष महादेव मंदिर (Srinagar Manjughosh Mahadev Temple) में लगने वाला दो दिवसीय मेला 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित होगा. मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मान्यता है कि जब आदि गुरु शंकराचार्य (Aadi Guru Shankaracharya) केदारनाथ भगवान (Kedarnath Lord) के पुनरोत्थान के लिए आए तो उन्होंने इस क्षेत्र को भगवान शिव क्षेत्र कहा और ग्रामीणों को यहां भव्य आयोजन करने के आदेश दिए.
मंजीन कांडा सेवा समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि दीपावली के दो दिन बाद छोटा कांडा और बड़ा कांडा मेला (Srinagar Manjughosh Kanda Fair) आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर को छोटा कांडा और भैया दूज पर बड़ा कांडा मेले का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने सभी भक्तों से मेले में पहुंचकर मंजूघोष महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की.
पढ़ें-केदारधाम का पैदल सफर होगा आसान और सुरक्षित, PM मोदी के दौरे से पहले हो रहा ये बड़ा काम
मान्यता कि जब आदि गुरु शंकराचार्य (Aadi Guru Shankaracharya) केदारनाथ भगवान (Kedarnath Lord) के पुनरोत्थान के लिए आए तो उन्होंने इस क्षेत्र को भगवान शिव क्षेत्र कहा और ग्रामीणों को यहां भव्य आयोजन करने के आदेश दिए. तब से लेकर अब तक मेले का आयोजन होता आ रहा है. पहले कालान्तर में यहां मेले में बलि प्रथा थी. अब इस कुप्रथा पर रोक लगा दी गई है. बलि देने के बजाय अब यहां दूर दराज से लोग भगवान शिव को अर्पण करने के लिए निशाण लेकर आते हैं.