कोटद्वार: शुक्रवार से कोटद्वार में तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा मेले (Kotdwar siddhbali baba fair) के आयोजन के लिए समिति के साथ ही प्रशासन ने भी कमर कस ली है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना समिति और प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित होगा.
पौड़ी जिले में कोरोना (corona) के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. शासन के आदेशों पर कोरोना की रैंडम जांच तेज कर दी गई है. साथ ही राज्य की सीमा कौड़िया चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं तीन दिसंबर से कोटद्वार में तीन दिवसीय श्रीसिद्धबली बाबा जयंती (shrisiddhabali baba jayanti) महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में कोटद्वार के साथ ही जनपद बिजनौर, मेरठ, दिल्ली से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु सिद्धबली बाबा के दर्शनों को पहुंचते हैं.