पौड़ी में 1.61 लाख घरों में लहराएगा तिरंगा पौड़ी: स्वतंत्रता दिवस पर इस साल भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर घर में फहराया जाएगा. जिसके लिए सरकारी मशीनरी ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. शासन की ओर से पौड़ी जिला प्रशासन को स्वतंत्रता दिवस पर 1 लाख 61 हजार घरों में तिरंगा पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने इस कार्य की जिम्मेदारी जल निगम के अधीक्षण अभियंता मो. मीशम को सौंपी है. एसई को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
तिरंगे के लिए प्रशासन ने कसी कमर:डीएम ने पंचायतीराज, उरेड़ा, जल निगम, जल संस्थान, पुलिस, संस्कृति व विकास विभागों को हर घर तिरंगा लगाने जाने के लिए लक्ष्य दिया. इन विभागों को 10 अगस्त से पहले ही तिरंगा उपलब्ध कराना होगा.नोडल अधिकारी इन विभागों के कार्यों को मॉनिटरिंग करता रहेगा. साथ ही हर जानकारी से डीएम को भी रूबरू कराया जाएगा. डीएम डॉ. चौहान ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी जिले में 1 लाख 61 हजार परिवारों को तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा.
डीएम ने तिरंगे को लेकर विभागों को सौंपी जिम्मेदारी पढ़ें- आपदा प्रभावित गांव रौली पहुंचे जिलाधिकारी आशीष चौहान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश बीपीएल घरों में लगेंगे तिरंगे:स्वतंत्रता दिवस पर इस बार जनपद के सभी बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों के घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगे फहराए जाएंगे। इन घरों में शत प्रतिशत तिरंगे पहुंचे इसके लिए भी एक विशेष टीम गठित की गई है. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि अफसरों को गांव-गांव व घर-घर तिरंगा पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इतना ही नहीं सभी लोगों को तिरंगा के राजकीय सम्मान के साथ रख रखाव की भी जानकारी हेतु जागरूक किया जाएगा.
पढ़ें-ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे ध्वस्त, बड़ी संख्या में वाहन फंसे
शहीदों के आंगन की मिट्टी पहुंचेगी दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जनपद के शहीदों के घरों पर उनकी नेम प्लेट लगाई जाएगी. इतना ही नहीं शहीदों के आंगन की मिट्टी को कर्तव्य पथ दिल्ली के लिए भी रवाना किया जाएगा. आर्मी, एयरफोर्स, नेवी के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स व सिविल पुलिस के साथ ही सरकारी कार्मिक जिनकी मृत्यु ड्यूटी के दौरान हुई हो उनके घर के आंगन से मिट्टी एकत्रित की जाएगी.