हल्द्वानी/श्रीनगरः समाज को शांति और प्रेम की सीख देने वाले प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिसमस के रुप में 25 दिसंबर यानि बुधवार को मनाया जाएगा. जिसे लेकर प्रदेशभर के गिरजाघरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. साथ ही घरों की भी साज सज्जा की गई है. क्रिसमस को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है. कई जगहों पर सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में लोगों ने मंगलवार को ही क्रिसमस मनाया.
क्रिसमस को लेकर भव्य तरीके से सजे चर्च. हल्द्वानी
क्रिसमस और प्रभु यीशु के जन्मदिवस को लेकर हल्द्वानी शहर के सभी गिरजाघरों में तैयारियां पूरी कर ली गई है. काठगोदाम स्थित कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु मसीह की जन्म कथा को झांकी के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःक्रिसमस के लिए राजधानी दून के बाजार तैयार, केक की बढ़ी डिमांड
इसके अलावा हल्द्वानी के मेथोडिस्ट चर्च को क्रिसमस ट्री, गुबारों और लाइटों से भी सजाया गया है. मेथोडिस्ट चर्च के पादरी रेव संजय ने बताया कि मध्य रात्रि में प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जाएगा. मंगलवार रात 12:00 बजे मिडनाइट प्रार्थना सभा आयोजित होगी. इसके अलावा प्रभु यीशु की जीवनी पर आधारित कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसमें ईसाई समुदाय समेत अन्य समुदाय के लोग भी प्रतिभाग करेंगे.
रंग बिरंगे परिधान में सजे बच्चे. श्रीनगर
उधर, श्रीनगर के स्कूलों में क्रिसमस को लेकर फैंसी ड्रेस कम्पटीशन रखा गया. जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न परिधानों में स्कूल पहुंचे. वहीं, क्रिसमस को लेकर श्रीनगर के बाजारों में भीड़ भी देखी जा रही है. गिफ्ट सेंटरों और केक की दुकानों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
सुमन लता स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य रेखा रावत ने बताया कि बुधवार को स्कूल में अवकाश होने के चलते उनके विद्यालय में मंगलवार को क्रिसमस मनाया गया. वहीं, पुलिस प्रशासन भी थर्टी फर्स्ट और क्रिसमस के चलते पूरी तरह अलर्ट पर है. साथ ही पुलिस खिर्सू और पौड़ी रोड पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है.