उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: सामान्य मरीजों के लिए बेस अस्पताल खोलने की तैयारी

श्रीनगर-गढ़वाल राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल को एक बार फिर खोलने की तैयारी की जा रही है.

Base Hospital
मरीजों के लिए बेस अस्पताल

By

Published : Jun 3, 2021, 2:09 PM IST

श्रीनगर:राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल को अब गम्भीर मरीजों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है. बेस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है, जिसके चलते यहां सिर्फ अब तक कोविड मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा था. लेकिन अब इसे दोबारा सामान्य मरीजों के लिए खोला जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सिमली बेस अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, मदद करेगा RVNL

पौड़ी-गढ़वाल क्षेत्र के 3 जनपदों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को एक बार फिर सामान्य मरीजों के लिए खोला जा सकता है. अस्पताल में कैंसर समेत अन्य गंभीर रोगों के इलाज की सुविधा मौजूद है. अक्सर यहां प्रसव, ऑपरेशन सबंधी गंभीर मामले अन्य जिलों से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: रामदेव और CM तीरथ ने किए थे बड़े-बड़े दावे, बेस अस्पताल में 3 हफ्ते में ही लगे 'ताले'

अस्पताल में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टर और जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों की तैनाती कोविड में लगाई गई है. इसके साथ-साथ अस्पताल की OPD भी बंद है. लेकिन मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल को अब कोविड के साथ अन्य बीमारियों के लिए भी खोलने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details