पौड़ीः23 अगस्त को पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. ऐसे में पौड़ी में भी जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. हर साल की तरह इस बार भी भगवान कृष्ण के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. जो लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर समाप्त होगी. वहीं, पिछले 10 सालों से इस त्योहार के दिन नगर में युवाओं की ओर से दही हांडी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है.
वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी विनोद प्रसाद बहुगुणा ने बताया कि इस बार 23 अगस्त को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर साल अष्टमी के दिन ही जन्म उत्सव मनाया जाता है. रीति-रिवाजों के अनुसार श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के रूप में जन्माष्टमी मनाई जाती है. और रात्रि को पूजा अर्चना व आरती भगवान के जन्म का उत्सव मनाया जाता है. इस साथ ही अगले दिन पौड़ी के युवाओं की ओर से दही हांडी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है.