उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में परीक्षा की तैयारियां तेज, छात्रों को लानी होगी कोविड रिपोर्ट - Preparation for supplementary examination

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई है. कॉलेज ने इस संबंध में छात्र-छात्रों को 2 सितंबर तक कॉलेज पहुंचने का समय दिया है. इस दौरान छात्रों को अपनी कोविड रिपोर्ट भी साथ लाना होगा.

Srinagar Medical College
राजकीय मेडिकल कॉलेज

By

Published : Sep 1, 2020, 8:23 PM IST

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सप्लीमेंट्री परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई है. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस तृतीय वर्ष (पार्ट टू) प्रोफेशनल, एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल और एमबीबीएस थर्ड (पार्ट वन) प्रोफेशनल की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेंगी. कॉलेज ने इस संबंध में छात्र-छात्रों को 2 सितंबर तक कॉलेज पहुंचने का समय दिया है. इस दौरान छात्रों को अपनी कोविड रिपोर्ट भी साथ लाना होगा.

मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी समय सारिणी.

ये भी पढ़ें:राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

कॉलेज के प्रधानाचार्य सीएमएस रावत के मुताबिक एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल बैच 2017-18 की पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी की परीक्षाएं 17 से 24 सितंबर तक चलेंगी. ये सभी परीक्षाएं दोपहर दो से चार बजे की पाली में होंगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि इन सभी विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details