उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज, वर्चुअल होगा समारोह

HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही है. यह समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.

HNB convocation preparation
HNB के दीक्षांत समारोह की तैयारी.

By

Published : Oct 14, 2020, 8:57 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 1 दिसंबर को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में प्रो. नौटियाल ने दीक्षांत समारोह के लिये 9 समितियों का गठन किया.

बुधवार को गढ़वाल विवि में आयोजित बैठक में दीक्षांत समारोह को लेकर कार्यक्रम संयोजक बनाये गये. दीक्षांत समारोह के सभी कार्यक्रमों का संयोजक भौतिक विज्ञान के प्रो. आरसी रमोला को बनाया गया है. वहीं, कार्यक्रम के ऑनलाइन मोड के लिये बनी समिति का संयोजक इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. वाईपी रैमनी दीक्षांत समारोह से संबंधित सामग्री के प्रकाशन एवं निमंत्रण के लिए बनी समिति का संयोजक प्रो इंदु खंडूरी, मीडिया समिति का संयोजक प्रो एमएम सेमवाल को बनाया गया है. डिग्री के लिए बनी समिति का संयोजक परीक्षा नियंत्रक प्रो आरसी भट्ट को बनाया गया. साथ ही समारोह में दिए जाने वाले मेडल के लिए बनी समिति का संयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो पीएस राणा, अनुशासन समिति का संयोजक विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो अरुण बहुगुणा को बनाया गया.

यह भी पढ़ें-डीएम बनीं टीडीसी की एमडी, निगम को घाटे से उभारने पर दिया जोर

समारोह के वित्त से संबंधित समिति का संयोजक कुलसचिव प्रो एनएस पंवार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनी समिति का संयोजक प्रो एमएस पंवार और एंकरिंग के लिए डॉ. प्रशांत कण्डारी व डॉ श्वेता अग्रवाल को संयोजक बनाया गया. कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह नियत तिथि पर ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details