पौड़ी: मुख्यमंत्री के गृह जनपद पौड़ी में बदहाल स्वास्थ्य सुविधा किसी से छुपी नहीं है. जिसका ताजा उदाहरण पौड़ी के डांडा नागराजा क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां मकलोड़ी गांव निवासी गर्भवती रुचिता देवी को स्थानीय अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली. जिस वजह से 108 एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया. हालांकि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
दरअसल गुरुवार को गर्भवती रुचिता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. मकलोड़ी गांव के आस-पास अस्पताल न होने के चलते परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले जाने को मजबूर हो गए. वहीं गांव से जिला अस्पताल की दूरी 60 किलोमीटर है, जहां पहुंचने के लिए तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. ऐसे में महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया.