पौड़ी:जनपद के कोट ब्लॉक में स्थित डडोगी गांव में एक गर्भवती महिला को खराब पौष्टिक आहार दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. गर्भवती महिला के ससुर ने मुख्य विकास अधिकारी से इस विषय पर शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है. महिला के ससुर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र से उन्हें पौष्टिक आहार मिला था. उसे खाने से उनकी बहू का स्वास्थ्य बिगड़ गया है. आंगनबाड़ी केंद्र से इस विषय पर वार्ता करने पर उनसे अभद्र व्यवहार किया गया.
वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रखने और उनके बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सभी गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट मुहैया करवाई जा रही है. लेकिन डडोगी गांव की रहने वाली गर्भवती महिला का स्वास्थ्य कथित रूप से पौष्टिक आहार खाने से बिगड़ गया है. महिला के ससुर जगदीश सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी बहू पांच महीने की गर्भवती है. कुछ दिन पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र से उनकी बहू को पौष्टिक आहार दिया गया था.