उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: आंगनबाड़ी केंद्र से मिला गुड़ खाकर गर्भवती महिला हुई बीमार - पौड़ी कोट ब्लॉक डडोगी गांव न्यूज

पौड़ी के कोट ब्लॉक स्थित डडोगी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र से दिए गए गुड़ को खाने से गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई. महिला के ससुर ने मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

pauri dadodi village anganwadi center news
आंगनबाड़ी केंद्र पर गंभीर आरोप.

By

Published : Nov 11, 2020, 10:13 AM IST

पौड़ी:जनपद के कोट ब्लॉक में स्थित डडोगी गांव में एक गर्भवती महिला को खराब पौष्टिक आहार दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. गर्भवती महिला के ससुर ने मुख्य विकास अधिकारी से इस विषय पर शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है. महिला के ससुर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र से उन्हें पौष्टिक आहार मिला था. उसे खाने से उनकी बहू का स्वास्थ्य बिगड़ गया है. आंगनबाड़ी केंद्र से इस विषय पर वार्ता करने पर उनसे अभद्र व्यवहार किया गया.

आंगनबाड़ी केंद्र पर गंभीर आरोप.

वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रखने और उनके बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सभी गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट मुहैया करवाई जा रही है. लेकिन डडोगी गांव की रहने वाली गर्भवती महिला का स्वास्थ्य कथित रूप से पौष्टिक आहार खाने से बिगड़ गया है. महिला के ससुर जगदीश सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी बहू पांच महीने की गर्भवती है. कुछ दिन पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र से उनकी बहू को पौष्टिक आहार दिया गया था.

यह भी पढ़ें-त्योहारी सीजन में भी मिठाई कारोबारी मायूस, नहीं हो रही मनमाफिक बिक्री

आंगनबाड़ी केंद्र से दिए गए पौष्टिक आहार में अरहर दाल व गुड़ दिया गया था. लेकिन गुड़ की गुणवत्ता काफी खराब थी. इसको खाने के बाद उनकी बहू की तबीयत खराब हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र से जो पौष्टिक आहार दिया गया है उसकी गुणवत्ता काफी खराब है. वहीं मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने बाल विकास अधिकारी को मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details