श्रीनगर:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी (Community Health Center Baghi) के डॉक्टरों की लापरवाही का मामला (doctors negligence case) सामने आया है. आरोप है कि डिलीवरी के लिए आई गर्भवती को डॉक्टरों ने बिना चेकअप किए उसे श्रीनगर हायर सेंटर (Srinagar Higher Center) रेफर कर दिया. जिसकी वजह से अस्पताल के गेट पर गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया (Pregnant gave birth to child at hospital gate).
ग्राम पंचायत चपोली पट्टी तोली (Gram Panchayat Chapoli Patti Toli) बनगढ़ निवासी मुकेश कुमार अपनी पत्नी सरिता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर बीती रात सीएचसी बागी लेकर पहुंचा.इस दौरान ग्राम प्रधान छड़ियारा विनोद लाल भी उनके साथ में थे. वहां डॉक्टरों ने सरिता का केवल ब्लड प्रेशर जांच और फिर बिना कोई परीक्षण किए गर्भवती को श्रीनगर हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, इस दौरान अस्पताल गेट तक आते आते महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.