पौड़ी:कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Cares for Children scheme) के माध्यम से अनाथ बच्चों को ₹10 लाख की एफडी (Fixed Deposit) प्रदान की गई. कार्यक्रम में डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने श्रीनगर निवासी प्रशांत कुमार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत धनराशि की एफडी सौंपी. इस दौरान प्रशांत कुमार ने डीएम के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना.
PM Cares for Children: कोरोना में अनाथ हुए पौड़ी के प्रशांत, DM ने सौंपी 10 लाख की FD
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को केंद्र सरकार सशक्त बना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना शुरू की है. इसके माध्यम से अनाथ बच्चों को 10 लाख रुपये की एफडी प्रदान की गई. कार्यक्रम में डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने पौड़ी के श्रीनगर निवासी प्रशांत कुमार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत धनराशि की एफडी सौंपी.
कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पीएम केयर फंड के माध्यम से जिले से प्रशांत कुमार को लाभान्वित किया गया है. योजना के माध्यम से प्रशांत को 10 लाख की एफडी उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि इस एफडी से वह 23 वर्ष की उम्र होने के बाद धनराशि की निकासी कर सकता है. उन्होंने कहा इसके साथ ही कोविड काल में अपने मां-बाप को खोने वाले बच्चों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड व प्रधानामंत्री मोदी का एक संदेश भी दिया जा रहा है. साथ ही ऐसे बच्चों के पठन पाठन का खर्चा भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. साथ ही कोरोना काल में जिन बच्चों के माता या पिता एक की मृत्यु हुई है, उन्हें 50 हजार तक की आर्थिक सहायता दी गयी है.
पढ़ें- तंबाकू निषेध दिवस: गैरसैंण में छात्रों ने किया नुक्कड़ नाटक, बताए तंबाकू के नुकसान
लाभार्थी प्रशांत कुमार ने की पीएम की तारीफ:पीएम केयर फंड के लाभार्थी प्रशांत कुमार ने पीएम मोदी की इस योजना की जमकर सराहना की. प्रशांत ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के माध्यम से ऐसे बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही है, जो कोरोना काल में अपने मां-बाप को खो चुके हैं.