श्रीनगर: प्रगतिशील जन मंच ने सुमाड़ी में एनआईटी संस्थान का जल्द निर्माण शुरू कराने को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन भेजा. वहीं साल 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था. लेकिन उसके बावजूद भी एनआईटी का निर्माण कार्य चारदीवारी से आगे नहीं बढ़ पाया है.
प्रगतिशील जन मंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी, सचिव सुजीत सिंह बिष्ट, संरक्षक जेपी पुरी और मुकेश अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री व वर्तमान में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सुमाड़ी में एनआईटी बनाने की घोषणा की थी.
एनआईटी संस्थान के निर्माण को लेकर सुमाड़ी खालू, चमराडा, नयालगढ़ सहित अन्य गांव के लोगों ने 159 हेक्टेयर भूमि निशुल्क दान की जा चुकी है. साल 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा इसका शिलान्यास किया गया. उसके बावजूद भी एनआईटी का निर्माण कार्य चारदीवारी से आगे नहीं बढ़ पाया. उन्होंने ज्ञापन भेजकर पीएम मोदी से जल्द सुमाड़ी में एनआईटी स्थायी कैंपस का निर्माण करवाएं जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:DM ने सड़क सुरक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक, PWD को दिए निर्देश
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा दान की गई भूमि के बदले में भूमिधरों, क्षेत्रीय ग्रामीणों व नव युवकों को रोजगार दिए जाने की मांग की है. वहीं एनआईटी के आउट सोर्सिंग, चुतुर्थ श्रेणी व तृतीय श्रेणी के पदों पर योग्यता अनुसार स्थानीय नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध करवाएं जाने की भी मांग की है. साथ ही जेईई मेन जैसी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा व कोचिंग कार्यक्रम प्रारंभ करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई है.