उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: प्रगतिशील जन मंच ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में दिया धरना - news Srinagar

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने के खिलाफ और अन्य मांगों को लेकर प्रगतिशील जन मंच ने तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन किया.

srinagar
जन मंच ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में दिया धरना

By

Published : Feb 11, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 1:23 PM IST

श्रीनगर: प्रगतिशील जन मंच ने नगर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर तहसील परिसर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ, तो जन मंच आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.

मंगलावर को प्रगतिशील जन मंच ने नगर में शुद्ध पेयजल योजना, रोडवेज डिपो, पानी के बिलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी,ऑलवेदर रोड के निर्माण से हो रही परेशानी, मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती व बेहतर सुविधा दिए जाने आदि मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

प्रगतिशील जन मंच ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में दिया धरना

ये भी पढ़ें:श्रीनगर: पर्वतीय क्षेत्रों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर CM ने कही बड़ी बात

इस मौके पर प्रगतिशील जन मंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी और जेपी पुरी ने कहा कि नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विगत 2012 से आंदोलनरत है. जबकि, वह इन मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जनहित की मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन असंवेदनशील बना हुआ है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने की अपील की है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details