श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के प्रधान संगठन ने आज कीर्तिनगर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रधान संगठन अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है. प्रधानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो सभी प्रधान ब्लॉक मुख्यालय में क्रमिक अनशन करने के लिए मजबूर होंगे.
प्रधान संगठन ग्राम पंचायतों के विकास कार्य और अपने मनरेगा के कार्य पंचायत स्तर से करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा इन कार्यों को किसी अन्य संस्था से न करवाया जाये. प्रधानों के वेतन को भी सम्मानजनक किया जाये. साथ में गांवों में कोई भी विकास कार्य पंचायत से अनापत्ति पत्र के बाद ही शुरू किये जायें. इसी तरह की 13 मांगों को लेकर प्रधान संगठन कीर्तिनगर आंदोलन का मन बना रहा है.