उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार - पोल्ट्री फॉर्म पौड़ी

पौड़ी जिला प्रशासन प्रवासियों के लिए बेहतर रोजगार की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत पोल्ट्री फॉर्म को नए तरीके से विकसित करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है.

Pauri Corona Update
Pauri Corona Update

By

Published : May 15, 2020, 3:02 PM IST

पौड़ी:लॉकडाउन के बाद पौड़ी जनपद में हजारों की संख्या में प्रवासी घर लौट रहे हैं. ऐसे में पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से अब इन लोगों को विभिन्न माध्यमों से रोजगार देने की शुरुआत की जा रही है. पोल्ट्री के क्षेत्र में लोगों को बेहतर रोजगार देने के लिए नई शुरुआत की जा रही है, जिसमें कड़कनाथ (मुर्गे) की नस्ल को बढ़ावा दिया जाएगा.

प्रवासियों के लिए रोजगार के साधन तैयार कर रहा जिला प्रशासन.

पौड़ी जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में प्रवासियों के लिए पोल्ट्री के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने और उन्हें कड़कनाथ नस्ल को पालने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कड़कनाथ नस्ल की जनपद में तो मांग है ही साथ ही बाहरी इलाकों में भी इसकी काफी मांग है. इस नस्ल का मांस और अंडे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं, जिससे कि व्यक्ति के शरीर में बीमारी आसानी से हावी नहीं हो पाती.

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोटद्वार स्थित हैचरी को अपग्रेड करने के लिए काम शुरू कर दिया है, जिसके लिए शासन द्वारा पैसा भी दे दिया गया है. अब जिले में पोल्ट्री फॉर्म को नए तरीके से विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में अब कड़कनाथ (मुर्गे) की ब्रांडिंग भी की जाएगी. इस मुर्गे के मांस और अंडे की मांग अन्य प्रदेशों में बहुत अधिक है. इसकी मांग को देखते हुए जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में दो सेंटरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे कि उस क्षेत्र में रहने वाले लोग आसानी से इन चूजों को खरीद पाएंगे.

पढ़ें- मसूरी:इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन के लिए जगह नहीं, कैसे लड़ेंगे कोरोना से हम?

उन्होंने बताया कि 15 ब्लॉकों के लिए 30 सेंटरों की शुरुआत की जा रही है, जिसमें पोल्ट्री के क्षेत्र में कार्य करने वालों को कड़कनाथ (मुर्गे) के उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details