पौड़ीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देशानुसार नए यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि नियमों के आधार पर लोगों पर जुर्माना किया जाए और अपने व्यवहार को सामान्य रखते हुए किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए.
बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से यातायात नियमों को तोड़ने पर जुर्माने की रकम में वृद्धि की गई है. जिससे प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके.