उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरुक, पुलिस वालों को व्यवहार सुधारने की हिदायत

नए यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

By

Published : Oct 29, 2019, 9:13 PM IST

यातायात नियमों के प्रति जागरूक

पौड़ीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देशानुसार नए यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि नियमों के आधार पर लोगों पर जुर्माना किया जाए और अपने व्यवहार को सामान्य रखते हुए किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए.

बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से यातायात नियमों को तोड़ने पर जुर्माने की रकम में वृद्धि की गई है. जिससे प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके.

यातायात नियमों के प्रति जागरूक

ये भी पढ़ेंःभैयादूज पर थाने पहुंचे मसूरी विधायक, महिला पुलिसकर्मियों के संग मनाया त्योहार

जनपद में सभी लोगों को इन नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और यह नियम व्यक्ति के लिए क्यों जरूरी है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है. साथ ही पुलिसकर्मियों की ओर से आम जनमानस के साथ किसी प्रकार से दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा. वहीं, आगामी एक नवंबर से इन सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा यदि कोई नियमों का पालन नहीं करता है. तो यातायात नियमों के तरह कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details