श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर में आयोजित दो दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी का समापन हो गया. इन प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन व देश की आजादी के आंदोलन के दौर को छाया चित्रों द्वारा दर्शाया गया.
वहीं छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन एवं गांधी जी के योगदान की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के अंतिम दिन पोस्टर प्रदर्शनी देखने के लिए प्रथम सत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र और द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर(NIT) के छात्र पहुंचे.