उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: पोस्ट कोविड मरीजों को हो रही दिक्कत, गर्मी से बढ़ी परेशानी - Post corona patients trouble

श्रीनगर में अब पोस्ट कोरोना मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे मरीजों को सीने में जकड़न, सांस लेने में तकलीफ, पैदल चलने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.

srinagar
srinagar

By

Published : Jul 9, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 1:19 PM IST

श्रीनगर:कोरोना वायरस से लड़ने के बाद भी पोस्ट कोरोना मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे मरीजों को सीने में जकड़न, सांस लेने में तकलीफ और पैदल चलने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.

डॉक्टरों के अनुसार ऐसा कोरोना होने के बाद उसके परिणामों के कारण होता है. डॉक्टरों ने ऐसे में आराम करने और फल, सब्जियों के सेवन और आराम करने की सलाह पोस्ट कोविड मरीजों को दी है.

पोस्ट कोविड मरीजों को हो रही दिक्कत.

इसके साथ-साथ तेज हो रही गर्मी और लू लगने के कारण लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है. ऐसे मरीज इन दिनों संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों की मानें तो इन महीनों में ये दिक्कत आम होती है, ऐसे में उन्होंने सभी को समय-समय पर पानी पीते रहने की सलाह दी है ताकि शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या न हो.

पढ़ें:कुंभ की फजीहत के बाद कांवड़ यात्रा पर जल्दबाजी से बच रही धामी सरकार

संयुक्त अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर अजय गोयल ने बताया कि अब कोविड मरीजों की संख्या में तो गिरावट आई है लेकिन पोस्ट कोविड मरीजों में सांस फूलने, छाती में जकड़न की दिक्कत सामने आ रही है. साथ ही लू लगने से भी लोग बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने सभी को सुझाव दिया कि फलों का सेवन करें, धूप से बचें, समय-समय पर पानी का पीये, भीड़-भाड़ में मास्क का उपयोग करें और कोई भी दिक्कत होने पर डॉक्टर को अपना हेल्थ चेकअप करवाएं.

Last Updated : Jul 9, 2021, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details