उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: विभिन्न सरकारी कार्यालयों को जाने वाले मोटर मार्ग की हालत खराब - poor condition of roads pauri news

पौड़ी से विभिन्न सरकारी कार्यालयों को जाने वाला मोटर मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल है. जिला प्रशासन की ओर से इन सड़कों के सुधारीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं.

poor condition of roads pauri
सड़क सुधारीकरण की मांग.

By

Published : Dec 23, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 2:40 PM IST

पौड़ी:शहर से तहसील, शिक्षा विभाग और जज कोर्ट, सीएमओ आवास को जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क लंबे समय से खस्ताहाल हैं. लेकिन जिला प्रशासन इसे सही करने की जहमत नहीं उठा रहा है. रोजाना इन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके इन सड़कों के डामरीकरण की शुरुआत तक नहीं की गई है.

स्थानीय निवासी महावीर सिंह बताते हैं कि कुछ समय पूर्व इसी सड़क पर उनका दो पहिया वाहन से एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोटें आ गई थीं. बावजूद इसके अभी तक इस सड़क को सही करने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इससे पहले कोई बड़ा हादसा हो इस सड़क का जल्द से जल्द सुधारीकरण करवाया जाए.

सड़क सुधारीकरण की मांग.

यह भी पढ़ें-खटीमा में अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा, ध्वस्त किया अवैध निर्माण

वहीं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई जा रही सड़कों पर यदि गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वसूली की जाएगी. जो सड़कें नगरपालिका की हैं उन्हें निर्देशित किया जाएगा की सड़कों का जल्द सुधारीकरण करवाया जाए.

Last Updated : Dec 23, 2020, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details