कोटद्वार:जसोधरपुर सिडकुल में स्थित स्टील फैक्ट्रियों से हो रहे प्रदूषण के चलते आस-पास के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज की थी. प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार ने मामले का संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया था. जिसपर स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की टीम जसोधरपुर इंडस्ट्रीज एरिया पहुंची. वहीं पॉलूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित पोखरियाल के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने फैक्ट्रियों में औचक निरीक्षण किया, जिससे फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें:हरिद्वारः सिडकुल की SUEZ फैक्ट्री में फटा सिलेंडर, दो की मौत
कुछ महीने पहले कोटद्वार भ्रमण पर आई प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से ग्रामीणों ने अपनी समस्या का जिक्र किया था. ग्रामीणों ने स्टील फैक्ट्रियों के मनमाने तरीके से संचालन और अधिक प्रदूषण फैलाने की शिकायत की थी. प्रमुख सचिव के निर्देश पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड उत्तराखंड की टीम ने पोद्दार स्टील, मातेश्वरी स्टील, सूमो स्टील, सिद्धबली सरिया, हिमगिरि जैसे कई फैक्ट्रियों में निरीक्षण किया.