उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में मतदान प्रक्रिया संपन्न, मुख्यालय पहुंच रहीं पाोलिंग पार्टियां, 10 मार्च को काउंटिंग - पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम जमा कराई

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मतदान के बाद अब जिला मुख्यालय पौड़ी में सभी पोलिंग पार्टियों का पहुंचने का सिलसिला जारी है. नजदीक की पार्टियां 14 फरवरी की देर शाम तक पहुंचनी शुरू हो गई थी. पोलिंग पार्टियां चुनाव से जुड़ी सामग्रियों को स्ट्रांग रूम में जिम्मेदारी के साथ जमा कराएंगी, जो कि आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दिन ही खुलेंगी.

Pauri Assembly
पौड़ी विधानसभा

By

Published : Feb 15, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 4:47 PM IST

पौड़ीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का मतदान सोमवार 14 फरवरी को संपन्न होने के बाद जिला मुख्यालय पौड़ी में मतदान की टीमें पहुंचने लगी हैं. जिले की 6 विधानसभा सीटों से सभी पोलिंग पार्टियों ने जिला मुख्यालय पौड़ी के जीआईसी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम, वीवी पैट समेत निर्वाचन सामग्रियों को जमा करवाना शुरू कर दिया है. 10 मार्च को मतगणना होगी.

गौरतलब है कि पौड़ी की 6 विधानसभा सीटों के लिए 947 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसके सापेक्ष इतने ही ईवीएम और वीवीपैट को इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, खराबी और तकनीकी खामियों के चलते बैकअप के लिए अतिरिक्त ईवीएम भी रखी गई थी. सभी सामग्रियां अब पौड़ी नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में जमा होने लगी हैं. सोमवार देर शाम से नजदीक की पोलिंग पार्टियां पहुंचनी शुरू हो गई थीं. पोलिंग पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला देर तक भी जारी रहा.

ये भी पढ़ेंः पोलिंग बूथ के भीतर दिखी BJP की प्रचार सामग्री, कथित Video सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी 947 बूथों पर मतदान 14 फरवरी को शाम 6 बजे समाप्त हो गया था. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत निकालने में देरी हुई. बावजूद इसके रात साढ़े 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत पहुंच चुका था. उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियां अपने साजो सामान के साथ अब मुख्यालय पहुंचना शुरू हो गए हैं. ईवीएम व अन्य निर्वाचन सामग्री को जमा करने के लिए विधानसभा सीट वार स्टॉल बनाए गए हैं. पोलिंग पार्टियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए अतिरिक्त स्टॉल भी बनाए गए हैं.

कुर्सी पर सो कर मिटाई थकानःपौड़ी में मतदान के बाद वापस लौटी टीमों ने ईवीएम जमा कराने के बाद भी अपनी थकान नहीं मिटा पाए. दुरस्थ क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराने के बाद चुनाव कर्मी अपनी थकान को चाहकर भी रोक नहीं सकें. कार्मिकों पर थकान इस कदर हावी नजर आई कि कार्मिक स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ही कुर्सी पर बैठे-बैठे झपकी लेते नजर आए. पौड़ी जिले में 947 बूथ बनाए गए थे. इन बूथों पर 3 हजार 788 कार्मिकों को तैनात किया गया था.

कुर्सी पर झपकी लेकर थकान मिटाते मतदान कर्मी
Last Updated : Feb 15, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details