पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक के डुंक गांव में बुधवार रात को गांव में आयोजित एक पार्टी के दौरान हिसंक झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर दो लोगों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी.
चुनावों को लेकर भिड़े दो युवा, एक की मौत. बता दें कि गुरुवार को स्कूल जाने वाले बच्चों ने बताया कि कोई व्यक्ति गड्ढे में गिरा हुआ है. जिसकी पहचान मेहरबान सिंह के रूप में हुई. जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तबतक मेहरबान की मौत हो गयी थी. वहीं ,परिवार की तहरीर के बाद पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है. मृतक का शव शुक्रवार को पौड़ी जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.
मृतक के भाई तीरथ सिंह ने बताया कि वर्तमान में ग्राम प्रधान के लिए एक महिला सीट हुई है और गांव में दोनों ही व्यक्तियों के बीच लंबे समय से चुनाव को लेकर बातचीत चल रही थी .वे इस बात का हल नहीं निकाल पा रहे थे कि आगामी चुनाव में किस व्यक्ति की पत्नी प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ें-कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग के लालपानी क्षेत्र में मिला गुलदार का शव
गुरुवार रात को पार्टी के दौरान अरविंद और मेहरबान के बीच आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई घटना देर रात की होने के चलते गांव के किसी भी व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं हुई.
नायब तहसीलदार रामपाल सिंह रावत ने बताया कि उन्हें गुरुवार को की मेहरबान सिंह की अरविंद नामक व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई है. जानकारी जुटाने के बाद मालूम हो कि गांव में एक पार्टी के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया था और विवाद इतना बढ़ गया कि मृतक के सिर पर डंडे से प्रहार किया गया.
नायब तहसील ने बताया कि शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि डंडे के प्रहार से उसकी मौत हुई है .मामले की जांच और साक्ष्यों को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. जो भी व्यक्ति इस घटना में आरोपी होगा उसके खिलाफ कानूनी कारर्वाई की जाएगी.