श्रीनगर:कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुएं समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिसे देखते हुए थलीसैंण के पुलिसकर्मी गांव-गांव तक रोजमर्रा की वस्तुओं को पहुंचा रहे हैं.
पुलिसकर्मी पैदल ही इन क्षेत्रों में रोजमर्रा की वस्तुओं को पहुंचा रहे हैं. बता दें कि थलीसैंण ब्लॉक के कई गांव बाजारों से बहुत दूर हैं. इन गांवों की भौगोलिक स्थिति काफी जटिल है. ऐसे में गांवों में रहने वाले बुजुर्ग लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.