उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी को रास्ते में पड़ा मिला 68 हजार वाला iPhone 13, मोबाइल स्वामी को किया सुपुर्द - Policeman Sandeep Negi got iPhone

पौड़ी में मित्र पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है. नीलकंठ क्षेत्र में जिला पंचायत बैरियर के पास पुलिसकर्मी संदीप नेगी को ड्यूटी के दौरान आईफोन-13 पड़ा मिला. संदीप नेगी ने मोबाइल स्वामी को फोन सुपुर्द कर दिया है.

pauri iphone news
पौड़ी आईफोन न्यूज

By

Published : Jul 21, 2022, 1:17 PM IST

पौड़ी:जिला पुलिस ने नीलकंठ क्षेत्र में एक आईफोन बरामद किया है. आईफोन की कीमत 68 हजार रुपये बताई जा रही है. हालांकि, मोबाइल स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है. बावजूद इसके मित्र पुलिस ने मोबाइल स्वामी को बुलाकर मोबाइल उसके सुपुर्द कर दिया.

पौड़ी एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नीलकंठ क्षेत्र में जिला पंचायत बैरियर के पास पुलिसकर्मी संदीप नेगी को ड्यूटी के दौरान आईफोन-13 पड़ा मिला, जिसकी कीमत करीब 68 हजार बतायी जा रही है. संदीप ने अपनी चौकी में मोबाइल खोने की सूचना पंजिका की तलाशी लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी.
पढ़ें- देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1.26 करोड़ कैश के साथ हिरासत में 14 लोग

इसके बाद पुलिस ने विभिन्न जगहों पर मोबाइल स्वामी की तलाश की. खोजबीन करने के बाद पता चला कि मोबाइल के स्वामी भगवान सिंह पुत्र प्रताप सिंह, ऋषिकेश के साहब नगर निवासी हैं और अपने परिजनों के साथ नीलकंठ घूमने पहुंचे थे. पुलिस ने उनको मोबाइल सकुशल सुपुर्द किया, जिस पर भगवान सिंह ने मित्र पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details