उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: कोतवाली में कोरोना ने दी दस्तक, एसएसआई व पुलिसकर्मी संक्रमित - Corona positive sample

कोतवाली में एक एसएसआई और एक पुलिसकर्मी सहित थाने के समीप एक दुकानदार भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोतवाली में तैनात सभी कर्मचारियों के सैंपल लेकर घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

etv bharat
पुलिसकर्मी सहित एसएसआई पाए गए संक्रमित

By

Published : Oct 3, 2020, 6:40 PM IST

पौड़ी:अनलॉक की प्रक्रिया होने के बाद पौड़ी शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब इस कहर से पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं हैं. इस कड़ी में कोतवाली में एक एसएसआई और एक पुलिसकर्मी सहित थाने के समीप एक दुकानदार भी कोरोना संक्रमित पाया गया. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने आस-पास की दुकानों को बंद करा दिया है.

पढ़ें-उत्तराखंड: जल्द बढ़ाया जा सकता है चारधामों में श्रदालुओं के दर्शन का समय

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली में तैनात सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया और सभी को सोशल डिस्टेंसिग के साथ घर में रहने के निर्देश दिए हैं.

थाना प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि थाने को सैनेटाइज करवाया जा रहा है और थाने के कर्मचारियों को सैंपल ले लिए गए हैं. ऐसे में रिपोर्ट आने तक सभी को घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details