उत्तराखंड

uttarakhand

कोरोना के नाम पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

By

Published : Mar 27, 2020, 10:31 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर जनपद में कई प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने साफ कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

rumours regarding corona virus pauri news,कोरोना के प्रति अफवाहें पौड़ी न्यूज
कोरोना पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

पौड़ी:कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में खौफ का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना वायरस को लेकर अफवाहें और अंधविश्वास भी फैला रहे हैं. पौड़ी में भी कोरोना वायरस को लेकर लोग कई प्रकार की अफवाहें फैला रहे हैं.यहां तक की कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के नाम से भी अफवाई फैलाई जा रही हैं, मगर पुलिस अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने साफ कहा है कि यदि जनपद का कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत किया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से जनपद को बचाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया के साथ-साथ अन्य माध्यमों से भी अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से हुई दो, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव

उन्होंने कहा कि लोगों के नाम से उनके ग्रसित होने की अफवाहे फैलाई जा रही हैं, जिससे की व्यक्ति को मानसिक आघात पहुंच रहा है. लोग अपनों से ही भयभीत हो रहे हैं. इस वक्त प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट होकर बीमारी से लड़ना है ताकि हम इस जंग को जीतने में कामयाब हो पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details