उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड में अफवाहें फैलाने वालों पर पौड़ी की पुलिस करेगी कार्रवाई - Ankita murder case

अंकिता हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक व बेबुनियाद अफवाहें फैलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. इतना ही नहीं यदि इस मामले में अब झूठी और बेबुनियाद अफवाहें फैलाई गई तो पुलिस सख्ती से निपटेगी.

ankita bhandari murder case
अंकिता भंडारी हत्याकांड

By

Published : Sep 30, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 11:18 AM IST

पौड़ी: अंकिता मर्डर केस (ankita bhandari murder case) में रोज आरोपियों के नए-नए राज खुल रहे हैं, जिनकी सत्यता पर पुलिस नजर बनाए हुए है. साथ ही प्रशासन की कार्यशैली भी सवाल के घेरे में बनी हुई है. वहीं अंकिता हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक व बेबुनियाद अफवाहें फैलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. इतना ही नहीं यदि इस मामले में अब झूठी और बेबुनियाद अफवाहें फैलाई गई तो पुलिस सख्ती से निपटेगी. एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान (SSP Pauri Yashwant Singh Chauhan) ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही है.

एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह ने बताया है कि अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) को लेकर एसआईटी की जांच चल रही है. एसएसपी ने कहा कि देखा जा रहा है कि इस गंभीर घटना को लेकर बिना तथ्यों के फेसबुक, ट्विटर व इंस्ट्राग्राम पर पोस्टें आ रही हैं. इससे घटना को लेकर भ्रामक स्थित बन रही है. पीएम रिपोर्ट को लेकर एसएसपी ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल ने पीएम किया है और इसकी वीडियोग्राफी भी की गई है.
पढ़ें-अंकिता भंडारी हत्याकांड: पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए

डीआईजी पी. रेणुका देवी की अध्यक्षता में एसआईटी साक्ष्यों को जुटा रही है और जांच चल रही है. एसएसपी ने कहा कि सोशल प्लेटफार्म के जरिए भ्रामक सूचनाएं डालकर पुलिस कार्यों को प्रभावित न किया जाए. यदि ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी और ऐसे मामलों में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

विकासनगर में चलाया हस्ताक्षर अभियान:अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर जहां पूरे देश में बवाल मचा हुआ है, वहीं विकासनगर में विभिन्न संगठनों ने न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया. अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए विकासनगर में प्रतिष्ठा सेवा समिति, उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, पछवा दून पूर्व सैनिक संगठन एवं अन्य संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. साथ ही अंकिता के परिवार को हर संभव मदद के लिए आगे आने को कहा गया. वहीं सरकार की ओर से हो रही लीपापोती पर भी सवाल उठाए गए.

कुसुम कंडवाल ने नहीं मनाया जन्मदिन:अंकिता हत्याकांड को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल काफी आहत नजर आ रही हैं. उन्होंने अंकिता को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए अपना जन्म दिन तक सेलिब्रेट नहीं किया. यहां तक कि अपने समर्थकों को जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए मना कर दिया. कुसुम कंडवाल का कहना है कि अंकिता आज पूरे राज्य की ही नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी बन गई है. इसलिए बेटी को खोने के गम में किसी भी प्रकार का सेलिब्रेशन किया जाना उचित नहीं है. ऋषिकेश में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही.

ऋषिकेश:अंकिता भंडारी हत्याकांड में उसके परिजनों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ऋषिकेश क्षेत्र के लोगों में आक्रोश नहीं थम रहा है. RSS प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल‌ पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने तहसील में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रचार प्रमुख पर रायवाला क्षेत्र में ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा कर निर्माण करने का भी आरोप लगाया. SDM से पंचायती भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ‌‌ ही अतिशीघ्र अभद्र ट्वीट करने के आरोपी विपिन की गिरफ्तारी की मांग भी दोहराई. कांग्रेस नेता विजयपाल रावत ने दावा किया कि RSS नेता विपिन ने रायवाला क्षेत्र में पंचायती जमीन को कब्जा कर आलीशान बिल्डिंग खड़ी की है. उन्होंने तहसील प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

रवि जैन ने भी सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला उठाते हुए कहा कि भाजपा को महिला सुरक्षा और महिला हितैषी कहना इसी से झलकता है कि अंकिता हत्याकांड को लेकर RSS नेता की टिप्पणी पर एक महिला कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुई, तो उन्हें महिला मोर्चे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

Last Updated : Sep 30, 2022, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details