उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब स्कूलों के बाहर मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, नकेल कसने को पिंक यूनिट तैयार

पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले स्कूलों व कॉलेजों (Pauri School and College) में छुट्टी के समय ऐसे मनचलों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर (pauri police action) रखेगी. पिंक यूनिट में नियुक्त कर्मचारियों का कार्य थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी के समय परिसर के बाहर मौजूद रहेंगे, जोकि इस क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था (Pauri law and order) बनाने का कार्य करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 13, 2022, 6:54 AM IST

पौड़ी: स्कूल व कॉलेजों के बाहर खड़े मनचलों की अब खैर नहीं. पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले स्कूलों व कॉलेजों (Pauri School and College) में छुट्टी के समय ऐसे मनचलों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर (pauri police action) रखेगी. एसएसपी पौड़ी के नये प्लान (Pauri Police New Plan) के तहत महिला हेल्प डेस्क की टीमें स्कूलों के बाहर तैनात रहेगी.

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे (Pauri SSP Pauri Shweta Choubey) ने स्कूलों और कॉलेजों के बाहर खड़े मनचलों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का नया प्लान बनाया है. एसएसपी ने जिले में उपलब्ध सिटी पेट्रोलिंग, हिल पेट्रोलिंग, डायल-112 आदि के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि जिले के कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी थानों में मौजूद महिला हेल्प डेस्क को इस कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क के पास पुलिस के सभी संसाधन उपलब्ध हैं. डेस्क के पास उपलब्ध स्कूटियों को पिंक यूनिट (Scooty Pink Unit) नाम दिया जाएगा.
पढ़ें-सचिन ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार, SSP ने किया इनाम का ऐलान

पिंक यूनिट में नियुक्त कर्मचारियों का कार्य थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी के समय परिसर के बाहर मौजूद रहेंगे, जोकि इस क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था (Pauri law and order) बनाने का कार्य करेंगे. साथ ही डायल-112 वाहन भी स्कूल-कॉलेजों के बाहर तैनात होंगे. रेडियो निरीक्षक पिंक यूनिट स्कूटियों की लोकेशन लॉग बुक में नोट कर यूनिट में नियुक्त कर्मचारियों की हर घंटे लोकेशन लेकर हर दिन उनके कार्यों का विवरण उपलब्ध कराएंगे. एसएसपी ने कहा कि जिले के थानों पर मौजूद सिटी पट्रोलिंग, हिल पेट्रोलिंग, चीता पुलिस आदि वाहनों की कोडिंग की जाएगी.

इस कार्य को प्रतिसार निरीक्षक रेडियो द्वारा की जाएगी. कहा कि इन वाहनों की हर घंटे की लोकेशन लॉगबुक में नोट कर कार्रवाई भी प्रतिसार निरीक्षक द्वारा की जाएगी. कहा कि थाना क्षेत्रों में इन वाहनों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्विक रिस्पांस टाइम को कम कर कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम किया जाएगा. उन्होंने जिले के पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार थानों में चीता वाहन को हर दिन एक्टिव मूड में रखने के निर्देश दिए. एसएसपी ने कहा कि हर थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में हर दिन भ्रमण के बाद अपनी लोकेशन जिला मुख्यालय को भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details