उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिता ने लिखाई बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट, पुलिस ने युगल को पकड़ा तो कहानी कुछ और निकली

पौड़ी तहसील (Pauri Tehsil) के एक गांव में युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी और युवती पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस का कहना है कि युवती ने युवक पर भगा लेने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे दोनों बालिग हैं. लिहाजा दोनों रजामंदी से विवाह बंधन में बंध चुके हैं.

Pauri police
पौड़ी कोतवाली

By

Published : Jul 2, 2022, 12:18 PM IST

पौड़ी: पुलिस ने पौड़ी तहसील (Pauri Tehsil) के अंतर्गत एक गांव से युवती को बहला-फुलाकर भगाने के मामले में आरोपी और युवती को दिल्ली से पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार युवती बालिग थी. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस का कहना है कि युवती ने युवक पर भगा लेने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे दोनों बालिग हैं. लिहाजा दोनों रजामंदी से विवाह बंधन में बंध चुके हैं.

प्रभारी एसएचओ महेश कुमार ने जानकारी दी कि बीते 26 मार्च को एक व्यक्ति ने नामजद तहरीर दी थी. उन्होंने कहा कि पट्टी निवासी पंकज कुमार उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. जिस पर जिला पुलिस की टीम ने पतारसी करते हुए दोनों को दिल्ली के उत्तम नगर से पकड़ा.

पढ़ें-नाबालिग के अपहरण का मामला, मुख्य आरोपी सहित 4 लोग गिरफ्तार

प्रभारी एसएचओ ने बताया कि युवती ने युवक पर भगा लेने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे दोनों बालिग हैं. लिहाजा दोनों रजामंदी से विवाह बंधन में बंध चुके हैं. पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details