उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस ने कसी कमर, ऐसा है सुरक्षा प्लान - पुलिस पेट्रोलिंग

न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके चलते बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही सभी होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

police tightens
पुलिस ने पूरी की तैयारियां.

By

Published : Dec 12, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 5:05 PM IST

कोटद्वार: क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली है. इसके लिए लैंसडौन, कालागढ़ और कोटद्वार क्षेत्र में जगह-जगह बैरियर लगाए जाने लगे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 से 31 तारीख तक फोर्स को ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पर्यटन स्थलों के लिए पेट्रोलिंग के लिए टीम भी बना दी गई है.

होटलों में सघन चेकिंग के लिए अभी से पुलिस टीम गठित कर दी गई है. साथ ही सड़कों पर जगह-जगह बैरियर लगाए जा रहे हैं. पिकेट लगाने के लिए जगह निर्धारित कर ली गई है, जिन- जिन रास्तों से होकर पर्यटक होटल और रिसॉर्ट के लिए निकलते हैं, उन रास्तों पर पुलिस की नाकाबंदी रहेगी.

पुलिस ने पूरी की तैयारियां.

ये भी पढ़ें:प्रथम नेशनल गंगा काउंसिल की तैयारियां अंतिम चरण में, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीओ कोटद्वार ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान 25 से 31 दिसम्बर तक विशेष रूप से लैंसडौन, कोटद्वार, कालागढ़ क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में सड़क पर पिकेट लगाई है, जिससे वाहन तेज गति से सड़कों पर न दौड़ सकें. साथ ही तेज गति से वाहन चलाने में कहीं कोई अप्रिय घटना हो.

वहीं, पर्यटन वाले स्थलों पर पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी. होटलों में दिन-रात सघन चेकिंग की जाएगी, जिससे बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा सके. वहीं, पर्यटन स्थलों और सड़कों पर मोबाइल पार्टी पेट्रोलिंग में रहेगी, सभी इंस्पेक्टर सीओ मोबाइल पर रहेंगे. साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहन चेक पोस्टों से ही होकर गुजरेंगे, जांच पड़ताल के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 12, 2019, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details