श्रीनगरःराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड (एनआईटी) के पूर्व निदेशक पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कोतवाली श्रीनगर के एसएसआई संतोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम एनआईटी पहुंची. यहां एलटीसी में अनियमितता संबंधित पत्रावलियों की जांच पड़ताल की. साथ ही अन्य दस्तावेजों की गहनता से जांच की. वहीं, जांच टीम कुलसचिव कार्यालय के संपर्क में भी रही.
गौर हो कि ये पूरा मामला एनआईटी उत्तराखंड में एलटीसी यानी अवकाश एवं यात्रा रियायत अनियमितता से जुड़ा है. आरोप है कि साल 2013-14 में हवाई यात्रा के टिकटों में हेर फेर किया गया. साथ ही बजट को ठिकाने लगाकर धोखाधड़ी का काम किया गया. इस मामले में सीबीआई जांच भी हो चुकी है. जिसमें 5 लोगों को जांच के दायरे में लाया गया था. मामले में सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को भेजी थी.
वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने एनआईटी को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद एनआईटी उत्तराखंड के कार्यवाहक कुलसचिव धर्मेंद्र त्रिपाठी की शिकायत पर कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज किया गया. यह मुकदमा एनआईटी उत्तराखंड के पूर्व निदेशक के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस दस्तावेज खंगालने में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःNIT Uttarakhand के पूर्व निदेशक की बढ़ेंगी मुश्किलें, श्रीनगर में दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए मामला