पौड़ी/खटीमा/श्रीनगरःपौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर डोभ श्रीकोट के पास एक नर्सिंग कॉलेज में कोविड केयर सेंटर को संचालित किया जा रहा है, लेकिन आरोप है कि यहां पर कार्य करने वाले कर्मचारी कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. चिकित्साधिकारी के साथ भी अभद्रता करने का मामला भी सामने आया है. जिसकी शिकायत खुद चिकित्साधिकारी एसपी सिंह ने एडीएम बर्नवाल से की है. वहीं, एडीएम बर्नवाल ने एसएसपी पी रेणुका देवी को पत्र लिखकर अव्यवस्थाओं की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. उधर, कीर्तिनगर की उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
कीर्तिनगर SDM आकांक्षा वर्मा कोरोना पॉजिटिव
कीर्तिनगर की उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एहतियातन के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें मुनिकीरेती ऋषिलोक कोविड सेंटर में आइसोलेट किया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने उनके सम्पर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, कोविड सेंटर के डॉक्टर पूरी निगरानी के साथ उप जिलाधिकारी के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा कीर्तिनगर के साथ साथ नरेंद्रनगर का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रही थी.