उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉक्टर से अभद्रता मामले में पुलिस ने तेज की जांच, SDM आकांक्षा वर्मा कोरोना पॉजिटिव

डोभ श्रीकोट में स्थित नर्सिंग कॉलेज में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी एसपी सिंह के खिलाफ अभद्रता मामले में एसएसपी पी रेणुका देवी ने संज्ञान लिया है. वहीं, कीर्तिनगर की उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

pauri news
कोविड केयर सेंटर

By

Published : Nov 1, 2020, 12:59 PM IST

पौड़ी/खटीमा/श्रीनगरःपौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर डोभ श्रीकोट के पास एक नर्सिंग कॉलेज में कोविड केयर सेंटर को संचालित किया जा रहा है, लेकिन आरोप है कि यहां पर कार्य करने वाले कर्मचारी कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. चिकित्साधिकारी के साथ भी अभद्रता करने का मामला भी सामने आया है. जिसकी शिकायत खुद चिकित्साधिकारी एसपी सिंह ने एडीएम बर्नवाल से की है. वहीं, एडीएम बर्नवाल ने एसएसपी पी रेणुका देवी को पत्र लिखकर अव्यवस्थाओं की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. उधर, कीर्तिनगर की उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

कीर्तिनगर SDM आकांक्षा वर्मा कोरोना पॉजिटिव
कीर्तिनगर की उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एहतियातन के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें मुनिकीरेती ऋषिलोक कोविड सेंटर में आइसोलेट किया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने उनके सम्पर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, कोविड सेंटर के डॉक्टर पूरी निगरानी के साथ उप जिलाधिकारी के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा कीर्तिनगर के साथ साथ नरेंद्रनगर का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रही थी.

ये भी पढ़ेंःरामलीला समिति और प्रशासन में रार, होटल व्यवसायियों को पोर्टल में पंजीकरण अनिवार्य

भले ही बीते कुछ दिनों से उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन उसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर अपनी कवायद जारी रखे हुए हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग खटीमा से लगे यूपी बॉर्डर पर लगातार कोरोना सैंपलिंग कर रहा है. जिससे जिले में संक्रमण की संभावना को रोका जा सकें. यूपी बॉर्डर पर कोरोना सैंपलिंग कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को रोजाना 200 सैंपलिंग का लक्ष्य दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details