उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: नशे के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक जहर हैं, जिससे दूर रहने की अपील की.

etv bharat
रैली निकालकर नशे के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Jun 28, 2020, 8:47 PM IST

श्रीनगर: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने रैली निकालकर लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया. इस दौरान जवानों ने गढ़वाली भाषा में लोगों को नशे से वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया. साथ ही पुलिस ने लोगों को पंपलेट भी बांटे.

पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक जहर हैं, जो समाज को खोखला कर रहा है. जिससे दूर रहने की अपील की. अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत देवप्रयाग थाना परिसर से शांति बाजार, संगम मार्किट, मेन मार्किट और तहसील तक पुलिस ने रैली निकाली गई. इस दौरान थाना प्रभारी महिलपाल सिंह रावत की अगुवाई में पुलिस ने सभी लोगों को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही इस जहर से दूर रहने की अपील की.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन कर्मचारियों पर लगाएगा यूजर चार्ज

रैली के दौरान पुलिस द्वारा सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. रैली में एसआई विपिन कुमार, एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल अमित रावत, विनय भट्ट, विजय,नरेश तोमर, प्रवीण, महिला कांस्टेबल ज्योति दीपा आदि लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details