श्रीनगर: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने रैली निकालकर लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया. इस दौरान जवानों ने गढ़वाली भाषा में लोगों को नशे से वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया. साथ ही पुलिस ने लोगों को पंपलेट भी बांटे.
पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक जहर हैं, जो समाज को खोखला कर रहा है. जिससे दूर रहने की अपील की. अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत देवप्रयाग थाना परिसर से शांति बाजार, संगम मार्किट, मेन मार्किट और तहसील तक पुलिस ने रैली निकाली गई. इस दौरान थाना प्रभारी महिलपाल सिंह रावत की अगुवाई में पुलिस ने सभी लोगों को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही इस जहर से दूर रहने की अपील की.