पौड़ीः पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए युवक को 50 हजार की धनराशि वापस लौटाई है. यह ठगी कस्टमर केयर नंबर पर जानकारी मांगने पर हुई है. जब शातिर ने उससे ओटीपी मांग ली थी. जिसके बाद उसके खाते से रुपए उड़ गए थे. वहीं, रकम वापस पाकर पीड़ित ने साइबर सेल के कार्यों की सराहना की है.
दरअसल, मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र का है. पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान (Pauri SSP Yashwant Singh Chauhan) ने बताया कि श्रीनगर निवासी सुनील कुमार नैथानी ने बीते अप्रैल महीने में ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के कस्टमर केयर नंबर पर जानकारी मांगी. इस पर कस्टमर केयर ने उसे सभी जानकारी दी.
बाद में कस्टमर केयर नंबर से फिर पीड़ित सुनील को वापस फोन आया और कस्टमर केयर ने उसे कुछ ओटीपी नंबर की जानकारी मांगी. पीड़ित के ओटीपी नंबर देने के कुछ ही सेकंड में मैसेज आया कि उसके खाते से 75 हजार की धनराशि उड़ा ली गई है. जिस पर पीड़ित को काफी सदमा लगा. उसने इसकी शिकायत 26 अप्रैल को पुलिस को दी.