उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक बढ़ा सुखरो नदी का जलस्तर, घूमने गए दो युवक मझधार में फंसे, ऐसे बची जान - अचानक बढ़ा सुखरो नदी का जलस्तर

कोटद्वार में पुलिस ने सुखरो नदी के टापू पर फंसे दो युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया. ये दोनों युवक नजीबाबाद के रहने वाले हैं.

Police rescued two youths trapped on the island of Kotdwar Sukhro river
सुखरो नदी में फंसे दो युवकों के लिए देवदूत बनी पुलिस

By

Published : Jul 9, 2022, 7:21 PM IST

पौड़ी: कोटद्वार की सुखरो नदी में फंसे दो युवकों के लिए पुलिस देवदूत साबित हुई. बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक घूमने के लिए सुखरो नदी के किनारे गये थे. तभी नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे ये दोनों युवक नदी में फंस गये. आस-पास के लोगों ने पुलिस को नदी के टापू पर उनके फंसे होने की सूचना दी

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह अपनी टीम एवं एसडीआरएफ के समेत राहत व बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी करने पर पता चला कि सूखरो नदी के किनारे नजीबाबाद निवासी अरमान अंसारी (19) पुत्र युसूफ अंसारी और सैफ अली अंसारी (20) पुत्र नईम अंसारी फंसे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने रस्सी के माध्यम से दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला.

सुखरो नदी में फंसे दो युवकों के लिए देवदूत बनी पुलिस

पढ़ें-अमरनाथ हादसे पर CM धामी ने जताया दुख, उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों से की बात

युवकों के सकुशल रेस्क्यू के बाद उन्होंने पुलिस का आभार जताया. बता दें इन दिनों पहाड़ों में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में अचानक नदियों को जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details