पौड़ी: कोटद्वार की सुखरो नदी में फंसे दो युवकों के लिए पुलिस देवदूत साबित हुई. बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक घूमने के लिए सुखरो नदी के किनारे गये थे. तभी नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे ये दोनों युवक नदी में फंस गये. आस-पास के लोगों ने पुलिस को नदी के टापू पर उनके फंसे होने की सूचना दी
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह अपनी टीम एवं एसडीआरएफ के समेत राहत व बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी करने पर पता चला कि सूखरो नदी के किनारे नजीबाबाद निवासी अरमान अंसारी (19) पुत्र युसूफ अंसारी और सैफ अली अंसारी (20) पुत्र नईम अंसारी फंसे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने रस्सी के माध्यम से दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला.