श्रीनगरः पौड़ी जिले के श्रीनगर जल विद्युत परियोजना (Srinagar Hydropower Project) ने अचानक डैम से पानी छोड़ दिया. जिससे अलकनंदा नदी किनारे काम कर रहे पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर और हेल्पर पानी के बहाव में फंस गए. देखते ही देखते दोनों डूबने लगे. तभी पुलिस देवदूत बनकर मौके पर पहुंची और दोनों का सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
पुलिस के मुताबिक, एक पोकलैंड मशीन एनआईटी के पास अलकनंदा के किनारे काम कर रही थी. तभी अचानक जीवीके (GVK) ने डैम से पानी छोड़ दिया. जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया. इतना ही नहीं पोकलैंड मशीन के चालक धर्मेंद्र पुत्र प्रकाश (उम्र 41 वर्ष), निवासी- रोहतक, हरियाणा और हेल्पर लकी पुत्र रमेश नदी में फंस गए और डूबने लगे.