उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार चालक ने तोड़ा पुलिस बैरियर, 180 बोतल शराब बरामद - Kotdwar kauria check post news

कोटद्वार के कौड़िया चैक पोस्ट पर स्थित पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए कार चालक दुगड्डा की ओर भाग निकला. वहीं, पुलिस ने कार का पीछाकर उसमे से 180 शराब की बोतलें बरामद की है.

kotdwar
ब्रेजा कार से 180 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

By

Published : Jul 28, 2020, 8:23 PM IST

कोटद्वार: जिले के कौड़िया चैक पोस्ट पर स्थित पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए एक कार दुगड्डा की ओर भाग गई. कोटद्वार पुलिस ने दुगड्डा पुलिस को सूचना दी मगर कार दुगड्डा और गुमखाल स्थित पुलिस बैरियर को भी तोड़ते हुए सतपुली की ओर भाग निकली. जिसके बाद सतपुली पुलिस ने सूचना मिलते ही सतपुली चौराहे पर बैरियर पर कार को रोका. इसके बाद भी कार सवार युवक ने बैरियर को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन कार बैरियर में फंसकर अटक गई. जिसके बाद पुलिस ने वाहन सहित दो लोगों को मौके पर ही दबोच लिया.

बता दें कि, थाना सतपुली के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर हरियाणा गुड़गांव से आ रही ब्रेजा गाड़ी से पुलिस ने 180 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस के मुताबिक, कार में समीर पुत्र सुमीर खान हाल निवासी गुड़गांव मूलनिवासी अलवर राजस्थान और रमीज निवासी अलवर राजस्थान बिना नंबर की ब्रिजा कार से टेंपरेरी नंबर लगाकर सतपुली की ओर आ रहे थे. बैरियर लगाकर सतपुली में रोका गया गाड़ी की तलाशी में गाड़ी से 15 पेटी शराब यानी 180 बोतलें बरामद हुई हैं.

पढ़ें-विपिन शुक्ला हत्याकांड खुलासाः स्मैक को पीने को लेकर हुआ विवाद, आरोपी ने खिलाया कीटनाशक

वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम व लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस इन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details