उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: पुलिस ने किया कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार - कोटद्वार में बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार

रिखणीखाल पुलिस ने एक बुजर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार कर मानवता का फर्ज निभाया. परिवार कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कोई भी बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ.

kotdwar
kotdwar

By

Published : May 28, 2021, 2:06 PM IST

Updated : May 28, 2021, 2:24 PM IST

कोटद्वार:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में जहां कोरोना से मरने वालों का अपने ही परिजन साथ छोड़ रहे हैं. वहीं, पुलिस द्वारा कोरोना मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कर मानवता का फर्ज निभाया जा रहा है. इसी कड़ी में रिखणीखाल पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार कर मानवता का फर्ज निभाया है. बता दें कि, बुजुर्ग महिला का परिवार कोरोना पॉजिटिव होने के कारण गांव का एक भी व्यक्ति अंतिम संस्कार के लिए नहीं आया.

पढ़ें:ब्लैक फंगसः सूचीबद्ध कई अस्पतालों में इलाज की नहीं सुविधा, दर-दर भटक रहे मरीज

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस द्वारा मिशन हौसला मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत पुलिस द्वारा असहाय, जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. 27 मई को सुबह थाना रिखणीखाल को सूचना प्राप्त हुई कि एक बुजुर्ग महिला बिलोरी देवी (85) पत्नी गेन्दो सिंह, निवासी ग्राम सिनाला की मृत्यु हो गई है.

जो अपनी बेटी कादम्बरी के घर ग्राम बड़खेत मल्ला रिखणीखाल में रह रही थी. कादम्बरी देवी का परिवार कोरोना पॉजिटिव था. इस डर से कोई भी व्यक्ति बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ. इस पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल प्रमोद शाह द्वारा थाने से पुलिस बल को भेजा. जहां पर पुलिस ने पीपीई किट पहनकर पूर्ण सावधानी के साथ बुजुर्ग महिला के शव का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया.

Last Updated : May 28, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details